Real adiram

Real adiram आज हमारे समाज में अलग अलग धर्म के लोग विद्धमान है जैसे -हिन्दू धर्म , मुस्लिम धर्म , सिक्ख धर्म ,ईसाई धर्म ,जैन धर्म, बौद्ध धर्म । सभी धर्म अपने अपने धर्म को और अपने अपने भगवान को सर्व शक्तिमान मानते है और सभी अपने अपने धर्म को सबसे पुराना मानते है तो आज हम सभी धर्मों के भगवानो के बारे में थोड़ा जानते है कि वह सर्वशक्तिमान भगवान कौन है तो आइए जानते है :- हिन्दू धर्म में बहुत से भगवान है कोई ब्रम्हा जी को,कोई विष्णु जी को कोई शिव जी को कोई देवी दुर्गा को कोई गणेश जी को कोई हनुमान जी को कोई श्रीराम को कोई श्रीकृष्ण जी को सर्वशक्तिमान मानता है लेकिन आजतक किसी के पास कोई भी प्रमाण नही है कि ये सभी भगवान सर्वशक्तिमान है सभी लोक कथाओं पर विश्वास करके इन सभी को श्रेष्ठ मानते है जबकि सभी ने बचपन से सुना है कि सबका मालिक एक है लेकिन आजतक कोई बता नही पाया है कि वह परमेश्वर कौन है सभी इन्ही देवी देवताओं को सर्वेश्वर मानते है जबकि इन सभी देवी देवताओं का भी जन्म मृत्यु होता है जि...